बागपत । मां अम्बा बालिका डिग्री कालिज ग्वालीखेडा बागपत के प्राचार्य समाजसेवी डा राजीव गुप्ता ने पीसीएस की परीक्षा पास करने वाली कु भारती धामा को उसके निवास स्थान पर पहुंचकर सम्मानित किया ओर बधाई दी।
समाजसेवी डा राजीव गुप्ता ने भारती धामा को मिठाई खिलाकर सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया
मां अम्बा बालिका डिग्री कालिज के प्रबन्धक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने भी भारती धामा को बधाई और शुभकामनाएं दी
डा राजीव गुप्ता ने कहा कि भारती धामा बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
उनकी साथ समाजसेवी रणवीर चौधरी खट्टा ने कहा कि बागपत की बेटियां भारती धामा की तरह ही निरन्तर जनपद का नाम रोशन करेंगी
भारती धामा ने इसका श्रेय अपने शिक्षकों ओर अपने अभिभावकों को दिया
इस अवसर पर डा राजीव गुप्ता, रणवीर चौधरी, अमित अग्रवाल, विपिन माहेश्वरी, नितिन, सचिन, आकाश विकास ने भी भारती को बधाई शुभकामनाएं दी
