मुजफ्फरनगर । आज जिला मुजफ्फरनगर में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया ।
राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली और देश के लिये सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों की शहादत को और उनके परिजनों को नमन कर पुलिसकर्मियों को देश के संविधान की रक्षा करने व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी।
72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ@PMOIndia @UPGovt @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @InfoDeptUP @navneetsehgal3 pic.twitter.com/l5xbDZACPX
— DM MUZAFFARNAGAR (@DmMuzaffarnagar) January 26, 2021
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयराजन ने ध्वजारोहण कर गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए सबके सुख-समृद्धि तथा जनपद के बहुमुखी विकास की मंगल कामना की है और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी।
72वें #गणतंत्र_दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री कपिलदेव द्वारा राष्ट्रध्वज फहराने के बाद खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली गयी। साथ ही पुलिसकर्मियों को देश के संविधान की रक्षा करने व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी। #RepublicDay2021 pic.twitter.com/cVyFEtlywU
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) January 26, 2021
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।