मेरठ । जानी खुर्द :- प्रगतिशील समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने कस्बा सिवालखास में युवाओं के खेलने के लिए पंचायत की जमीन में ट्रैक बनवाना शुरू कर दिया है। इसके लिए कल रात भर डम्फर द्वारा मिट्टी डालने का काम चलता रहा और आज सवेरे से जेसीबी मशीनों द्वारा ट्रेक निर्माण शुरू कर दिया।
अमित जानी ने बताया कि कस्बे के युवाओं को दौड़ने की प्रैक्टिस करने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता था, जहां क्षेत्रिय लोग उनसे दुर्व्यवहार भी करते थे, युवाओं ने उनकी गाड़ी रोककर उनसे कहा कि क्या वे विधायक बनने के बाद उनके लिए रंनिंग ट्रैक का निर्माण करवा सकते है? अमित जानी ने बताया कि उन्होंने अपने निजी बजट से रंनिंग ट्रेक का काम शुरू कर दिया है।
Good Coverage